कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू जनसंपर्क के दौरान पहुंचे रसेला क्षेत्र

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का दौरा तेज हो गया है और लगातार जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं। वहीं अपनी पार्टियों के घोषणा पत्र को गिनाने से नहीं चुक रहे हैं।

इसी क्रम में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू वनांचल क्षेत्र के ग्राम पीपरछेड़ी और रसेला पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी पार्टी की घोषणा पत्र को बताते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील भी की। इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी साथ रहे और उन्होंने भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की।
इस दौरान कांग्रेस के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Chhattisgarh Crimes