गुरुजी भाठा में गरजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले कांग्रेस ने 5 साल भ्रष्टाचार किया लोकसभा में खाता नहीं खुलेगा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम गुरुजी भाठा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया प्रदेश में भाजपा के सरकार बनने के बाद पहली बार बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में पहुंचे यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गजमाला के साथ जोशीला स्वागत किया हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित रहे।

Chhattisgarh Crimes

इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मैं आपके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं 26 अप्रैल को आप कमल के बटन दबायें और महासमुंद लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमति रूप कुमारी चौधरी को जितायें आपका समर्थन सीधा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा दो कार्यकाल की उपलब्धि भरा है जो पिछले कई दशकों में कोई प्रधानमंत्री कार्य नहीं किया है वैसे हमारे माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कार्य किए हैं।

इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री श्री साय ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा मोदी सरकार का पहला कार्यकाल गरीबों के लिए समर्पित सरकार रहा प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन जनधन खाता उज्ज्वला योजना सहित अनेक प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य गरीबों के हित में किया दूसरे कार्यकाल में धारा 370 हटाने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से मुक्त करने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ ही देश के करोड़ों लोगों के आस्था भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया. देश में सीएए कानून लागू किया अनेकों उपलब्धियां है जिसके कारण देश की जनता पुनः प्रधानमंत्री पर विश्वास कर रही है विपक्षी कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा भाजपा के गढ़ बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस को निशाना साधते हुए सीएम साय ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खाता खोलना नहीं देना है 5 साल कांग्रेस ने जनता को जमकर ठगा बड़े-बड़े वादे किए लेकिन एक भी पूरा नहीं किया प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया नरुवा घुरवा गरूवा बाड़ी गोबर खाद सहित हर योजना में भ्रष्टाचार किया शराब और रेत से कमाई की आज भ्रष्टाचार में सहयोग देने वाले अनेक अधिकारी जेल में है संभावित हार को देख बौखलाहट कांग्रेसी में देखा जा रहा है सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस संभावित हार को देखते हुए बौखला गई है हार के डर से अनाप-शनाप बयान दे रही है हार के डर से कांग्रेसी पागल हो गए हैं चरणदास महंत मोदी जी की सिर फोड़ने की बात करते हैं विश्व के लोकप्रिय नेता मोदी के बारे में ऐसा कहना कांग्रेसी को शर्म आनी चाहिए मोदी ने गारंटी पुरी की जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने 3 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आते ही 18 लाख मकान की स्वीकृत 12 लाख किसानों को 2 साल का बोनस 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी ₹3100 में की जा रही है महतारी वंदन योजना सहित मोदी की सभी गारंटी पुरी की है हर महीने महिलाओं को ₹1000 सीधे खाते में मिल रहे हैं तेंदूपत्ता को से₹5500 में खरीदी की जा रही है मंच से उन्होंने भूमिहीन किसानों को सालाना 10000 देने चरण पादुका एवं छात्रवृत्ति योजना फिर से लागू होने की जानकारी दी।

कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं है सीएम ने मौके पर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधते कहा कि कांग्रेस के बहकावे में ना आवे एक लाख रुपए देने की बात कर रही है लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार है ना केंद्र में आने की संभावना है श्री साय ने आगे कहा कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर भी जनता को गुमराह कर रही है आरक्षण खत्म हो जाएगा मैं विश्वास दिलाता हूं ऐसा कुछ नहीं होगा जनता उनके भ्रम में ना आए कभी आरक्षण खत्म नहीं होगा जनसभा में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने महासमुंद में कमल खिलाएं लोकसभा प्रभारी मोतीराम साहू ने कहा कि 5 साल कांग्रेस ने राज्य को लूटने का काम किया है यहां विधानसभा चुनाव में पीछे रह गए लेकिन इसके बदला लोकसभा में बदला लेना है यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने कहा मैं आपके बीच आशीर्वाद लेने पहुंची हूं मैं प्रत्याशी नहीं प्रतीक हूं महासमुंद लोकसभा से कमल फूल खिलाकर भेजना है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने महासमुंद लोकसभा से भी कमाल की जीत होनी चाहिए धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भाजपा में एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनकर देश का मान बढ़ा सकता है लेकिन कांग्रेस परिवारवाद में चलने वाली पार्टी है कार्यकर्ताओं का भविष्य नहीं है सभा को पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी डमरूधर पुजारी जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार के 3 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए देश की सशक्त समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में समर्थन देने का आव्हान किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पुनीत राम सिंह ने किया।

दर्जनों कांग्रेस के बड़े नेता ने किया भाजपा प्रवेश

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति धनमती यादव, जनपद सभापति एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, जनपद सदस्य एवं जिला कांग्रेस महामंत्री डाकेश्वर नेगी,जनपद सदस्य कैनी बाई ओटी, जनपद सदस्य लीलाबाई कमलेश, पनकीन बाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए सीएम ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पूर्व सांसद चंदूलाल साहू लोकसभा प्रभारी मोतीराम साहू राजिम विधायक रोहित साहू धरसिंवा विधायक अनुज शर्मा, जिला प्रभारी श्रीमति लक्ष्मी वर्मा, प्रभारी किशोर महानंद, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, लोकसभा सहसंयोजक संतोष उपाध्याय, विधानसभा चुनाव प्रभारी दयाराम साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी, डमरू धार पुजारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, कुंज बिहारी बेहरा, जनपद अध्यक्ष देवभोग नेहा सिंघल, मैनपुर नूरमती मांझी, मंडल अध्यक्ष गुरु नारायण तिवारी, दुलार सिंन्हा,बोधन नायक, देशबंधु नायक, चंद्रशेखर सोनवानी, केनु राम यादव, हलमन धुर्वा,निर्भय ठाकुर, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, सागर मयाणी, चमन बघेल, पदूलोचन जगत, धर्मेंद्र बॉबी सचदेवा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।