बुलेट पर बैलेट भारी बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 78% से ऊपर मतदान
पूरन मेश्राम/मैनपुर – गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में भाग लेने नव युवा, महिला, बुजुर्ग सहित दिव्यांग मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मतदान के लिए लोगो में काफी उत्साह नजर आया, लोग वोट डालने के लिए पैदल चलकर मतदान केन्द्र पहुंचे और कतार में खड़े होकर बारी बारी से मतदान किया, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 78 प्रतिशत से ऊपर मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर में हुए मतदान में सामान्य क्षेत्र के अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो में भी जबरदस्त मतदान हुआ, हालांकि कुछ बूथों मे जहां शासन प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन आला अधिकारियों द्वारा उन्हे समझाने के बाद वे मान गये सभी मतदान केन्द्रो में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा, अंदरूनी गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में भी लोगो ने बढ़ चढ़कर मतदान किया, एक तरह से बुलेट पर बैलेट भारी रहा,26 अप्रैल को क्षेत्र मे भारी मतदान लोकतंत्र के प्रति लोगो की आस्था को उजागर करता है, महत्वपूर्ण बात यह है कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोबरा, कुचेंगा, भुतबेड़ा, साहेबिनकछार, कुल्हाड़ीघाट, कोदोमाली क्षेत्रों मे भी भारी मतदान होने की खबर आयी है जिससे यह स्पष्ट है कि नक्सलियों का दहशत अब लोगो के बीच कम होने लगा है, इसका एक बहुत बड़ा कारण यह भी रहा है कि पुलिस बल लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग जारी रखी है साथ ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किये जाने से लोग निर्भिक होकर मतदान करने पहुंचे है, बिन्द्रानवागढ़ के अति संवेदनशील मतदान केन्द्र ओंढ़, आमामोरा तक मतदान दल को हेलिकाप्टर से पहुंचाया गया था, सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ और 3 बजे समाप्त हो गया।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों में मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों को मनाने में कामयाब रहा प्रशासन
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के कई गांवों में मतदान बहिष्कार का आव्हान किया गया था सुबह 9 बजे तक अभ्यारण क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोयबा एवं साहेबिनकछार में एक भी मतदाता ने वोट नही किया था जिसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा रहा चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर आला अफसर तत्काल इन गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने समझाते रहे। बम्हनीझोला मंडी में ग्रामीणों के साथ एसपी अमित तुकाराम कांबले, एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर अंजली खलको, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी चन्द्रहास साहू सहित आला अफसर बिना समय गवांये कोयबा के ग्राम बम्हनीझोला पहुंचे जहां क्षेत्र के मुखियाओं की बैठक लेते हुए ग्रामीणों की मांगो पर सकारात्मक पहल करने आश्वासन दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखंड के कोयबा, नागेश, साहेबीनकछार, गरीबा के बूथ में आने वाले 9 गांवों के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. बता दें कि चुनाव से पहले 30 से ज्यादा गांवों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था. लेकिन राजापड़ाव क्षेत्र में प्रशासन मतदाताओं को मनाने में सफल रहा बाकी अभ्यारण क्षेत्र के लोग चुनाव बहिष्कार पर अड़े रहे जिन्हे आला अफसरो ने समझाया और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने मना लिया गया।
वहीं मैनपुर विकासखण्ड में चुनाव को लेकर मतदाताओं मे भारी उत्साह देखने को मिला मैनपुर बूथ क्रमांक 97 में 85 प्रतिशत, बुथ क्रमांक 111 अड़गड़ी में 73 प्रतिशत, बुथ क्रमांक 103 में 67 प्रतिशत,, बूथ क्रमांक 125 में 82, बूथ क्रमांक 126 में 78 प्रतिशत, नाहनबिरी बुथ क्रमांक 90 में 88 प्रतिशत, बरदुला बूथ 90 प्रतिशत, फरसरा बुथ क्रमांक 100 में 82 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है, सुबह 07 बजे मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केन्द्रो में मतदाताओ की भीड़ कतारबद्ध होकर मतदान करते दिखे, युवा, मंहिलाओं और बुजुर्गो में भी मतदान को लेकर खासे उत्साह देखा गया वीलचेयर के सहारे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, मतदान केन्द्र तक पहुंचे रहे, मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड मैनपुर के मतदान केन्द्र हरदीभाठा, गोपालपुर, भाठीगढ़, पथर्री, नहानबिरी, मैनपुकला, जाड़ापदर, नवमुड़ा, तुहामेटा, मैनपुरखुर्द, देहारगुड़ा, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, जुगांड़, बरदुला, बोईरगांव, गोना, गोबरा, कुचेंगा, भुतबेड़ा, नागेश, साहेबिनकछार, कोदोमाली, कोयबा, इंदागांव, काण्डसर, डुमाघाट, सगड़ा, खोखमा, सिंहारलटी, सरईपानी, बुड़गेलटप्पा, कालीमाटी, मंदागमुड़ा, बुरजाबहाल, साल्हेभाठा, बनवापारा, झरगांव, तेतलखुंटी गुरजीभाठा टी, मुचबहाल, भरूवामुड़ा, धोबनमाल, खजुरपदर, आड़पाथर, ढोर्रा, बजाड़ी, गोहरापदर, चलनापदर, गुड़भेली, केकराजोर, छैलडोंगरी, काण्डेकेला, गोलामाल, डेण्डुपदर, उसरीजोर, गोढ़ियारी, सरनाबहाल, भैंसमुड़ी धनोरा, घुमरापदर चिखली छैला, धौराझोला, मुड़गेलमाल, मुड़ागांव, अमलीपदर, नवापारा गुरजीभाठा अ, सरगीगुड़ा, मटिया, उरमाल एवं चनाभाठा मतदान केन्द्रो में सुबह से भारी भीड़ देखी गई और मतदान को लेकर लोगो में काफी उत्साह रहा।
मैनपुर क्षेत्र सुरक्षा घेरे के किले में तब्दील रहा, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग, प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतिजाम मैनपुर क्षेत्र में पहले से कर रखे थे, पिछले एक सप्ताह से सुरक्षा बलो के जवानो को चप्पे -चप्पे पर तैनात किया गया था पुलिस के जवान लगातार जंगल और मैदानी इलाको में सर्चिंग करते रहे और आज मतदान के दिन मैनपुर, फरसरा, दबनई, कुल्हाड़ीघाट, गोबरा, पथर्री, अड़गड़ी, राजापड़ाव, शोभा, कुचेंगा, भुतबेड़ा, गरीबा, गौरगांव, गरहाडीह, तौरेंगा, इंदागांव, कोयबा, जांगड़ा, जुगांड़ सहित क्षेत्र के जंगलो व मैदानी इलाको में भारी पुलिस बल तैनात दिखे और पुलिस बल की सुरक्षा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ, मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रो में पुलिस के बल तैनात तो थे ही लेकिन अति संवेदनशील क्षेत्रों मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे के किले मे तब्दील कर दिया गया था, लोकसभा चुनाव में मतदान के चलते मैनपुर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गई, हर पोलिंग बूथ व मतदान केन्द्रो मे आने जाने वाले रास्तो में सुरक्षा बलो के जवान तैनात थे वही इस दौरान नक्सल प्रभावित इलाको में चप्पे -चप्पे पर जवानो की तैनाती और बूथ में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किय गये थे, शहरी इलाको में जहा सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित थानो को दी गई थी वही ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस के बल तैनात किये गये थे, हजारो जवानो की सुरक्षा में यह चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।