डोंगरगांव के ग्राम जमसरार में बोर के समीप अचानक हुआ जोरदार विस्फोट, मजदूर के उड़े चिथड़े

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। डोंगरगांव के ग्राम जमसरार में बोर के समीप बारूद में ब्लास्टिंग होने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना सुबह 11 बजे की आसपास की है। जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के जामसरार (डोंगरगांव) स्थित फार्म हाऊस में बोर के पास जोरदार विस्फोट हुआ। बोर का तार बारूद से जुड़ा हुआ था।

बारूद कहा से आया अब तक स्पष्‍ट नहीं हो पाया है। फार्म हाऊस में काम करने वाले एक मजदूर सुबह बोर को चालू करने गया तो जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया। विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गए है। इधर, फार्म मालिक से भी पूछताछ शुरू हो गई है।