पूरन मेश्राम/मैनपुर।तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी में फुलझर मोड़ पर कल शाम 6.30 बजे के आसपास सड़क किनारे खाई मे एक व्यक्ति के मोटरसायकल सहित गिरने की जानकारी लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई राहगीरो की मदद से संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन को सूचना दिया जिसे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरो ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर पुलिस को राहगीरो के माध्यम से देवभोग मार्ग फुलझर मोड़ पर 5 फीट गढढे मे एक ग्रामीण के मोटरसायकल सहित गिरने एवं उक्त व्यक्ति के बूरी तरह से घायल होने की जानकारी मिली जिसके सिर और पैर मे गंभीर चोटो के निशान थे। मोटरसायकल के साथ गिरे होने एवं एन्टीकेटर लाईट के बार बार जलने बुझने की स्थिति में राहगीरो ने देखा और तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन एवं पुलिस को इसकी सूचना दिया तथा संजीवनी एक्सप्रेस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर लाया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस द्वारा पतासाजी करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति ग्राम पंचायत कोकड़ी के पंच बरगांव निवासी धनसिंह नेताम पिता लक्ष्मण नेताम उम्र 55 वर्ष किसी काम से मैनपुर आया था एवं वापस अपने घर जाने निकला था कि इस बीच उनके मोटरसायकल सहित गिरने की जानकारी मिली पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनो को सूचना दे दी गई है देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्डम नही हो पाया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।