मंगलसूत्र हड़पने के आरोप पर भड़के खड़गे, मोदी को बताया झूठों का सरदार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। राहुल गांधी के बाद आज मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। जांजगीर-चांपा में उनके सीधे टारगेट पर प्रधानमंत्री मोदी रहे। मंगलसूत्र हड़पने के आरोप पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस 55 साल सत्ता में रही क्या हमने ऐसा काम किया।

खड़गे ने अपने परिवार और घर को जलाने की कहानी बताकर भी भावनात्मक रूप से जुड़ने की कोशिश की। इसके साथ ही बीच-बीच में बीजेपी नेताओं पर तंज कसते भी नजर आए। उन्होंने कमल फूल और हाथ की तुलना कर कहा कि, कमल फूल एक दिन में मुरझा जाता है लेकिन हाथ हमेशा साथ देता है।

छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा सभाओं का एपीसेंटर बना हुआ है। कुछ दिन पहले यहां प्रधानमंत्री मोदी ने भी सभा की थी। इसके बाद अब खड़गे भी शिव डहरिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे।