धमतरी के भैंसामुंडा के जंगल में 1 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। यह मुठभेड़ नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसामुंडा के जंगल में हुई। जानकारी के मुताबिक, दोपहर एक बजे भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर धमतरी-गरियाबंद डीआरजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है।

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से अपील की है कि सरकार हाथ जोड़कर कह रही है वार्ता के लिए आगे आए, जिससे बस्तर के लोग और गांव आजाद हो सके। बीजापुर जिले में शुक्रवार को 12 नक्सलियों के मारे जाने के बाद डिप्टी सीएम का ये बयान सामने आया है।

जवाबी कार्रवाई में मारा गया नक्सली

इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की। जिसमें नक्सली वासु मारा गया। कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इसकी पुष्टि एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।