गांजा के अवैध परिवहन के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही गोबरा नावापारा के दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. मादक पदार्थ गांजा के क्षेत्र से हो रहे परिवहन के विरुद्ध छुरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अनुरूप कार्य करते हुए दो आरोपीयों योगेश सोनकर, मनीष शुक्ला गोबरा नावापारा निवासी को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो अलग अलग-अलग थैली से लगभग 4 किलो 70 ग्राम गांजा बरामत किया गया है जिसकी पुलिस के अनुसार किमत लगभग 40 हजार रुपए बताई गई है।

यहां सवाल यह उठता है कि कैसे रायपुर जिले से तस्कर निर्भीक रुप से यहां पहुंच कर इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं पुलिस प्रशासन के लगातार कार्यवाही के बिच भी वे इस तरह के हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आतें हैं यह अब भी चिनंत मनन का विषय है।