इंदौर-हावड़ा व भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें निरस्त, सफर से पहले यहां देखें शेड्यूल

Chhattisgarh Crimes

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल में रेललाइन दोहरीकरण के चलते 16 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जिससे कुछ दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दोहरीकरण का कार्य मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनों के बीच जारी है। जिसे लेकर भोपाल बिलासपुर सहित कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

यह ट्रेनें निरस्त 

ट्रेन संख्या ट्रेन निरस्त रहेगी 
09343अंबेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस20 व 27 जून
09344पटना जं.-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस21 व 28 जून
22911इंदौर जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस27 व 29 जून,
2, 4, 6 व 9 जुलाई
22912हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस29 जून,
1, 4, 6, 8, 11 जुलाई
13025हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस24 जून, 1, 8 जुलाई
13026भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस26 जून, 3, 10 जुलाई
18236बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस14 जून से 9 जुलाई तक
 18235भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस16 जून से 11 जुलाई तक
11271इटारसी-बिलासपुर एक्सप्रेस16 जून से 10 जुलाई तक
11272बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस16 जून से 10 जुलाई तक
11703रीवा-अंबेडकर नगर एक्स18, 20, 23, 25, 27, 30 जून दो, चार, सात, नौ जुलाई
11704अंबेडकर नगर-रीवा एक्स19, 21, 24, 26, 28 जून, एक, तीन, पांच, आठ, 10 जुलाई
22161भोपाल-दमोह एक्सप्रेस25 जून से 10 जुलाई तक
22162दमोह-भोपाल एक्सप्रेस26 जून से 11 जुलाई तक
22169रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस3 जुलाई, 10 जुलाई
22170सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस4 जुलाई, 11 जुलाई