कल राजापडा़व क्षेत्र के कोकडी़ मे रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाने की तैयारी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वाधान में 24 जून दिन सोमवार को सुबह
9 बजे कोकड़ी में वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस जोर शोर से मनाया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज के मुखियाओं के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में क्षेत्रभर के आदिवासी मूलनिवासी सगा समाज को कोकड़ी पहुंचकर बलिदान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किया है।