बछड़े को कार से जानबूझकर कुचलकर मार डाला

देर रात कार चालक सड़क पर बैठे बछड़े को कुचलकर मार डाला। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर। बिलासपुर में कार से बछड़े को रौंदने का वीडियो सामने आया है। मंगलवार देर रात कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर कार चढ़ाई फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। तारबहार क्षेत्र का ये मामला है।

स्थानीय लोगों ने गौ-सेवकों को वीडियो सौंपकर, दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गिरी गोस्वामी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके मुताबिक कार नंबर से आरोपी की पहचान तारबहार निवासी शेख शाहिद के रूप में हुई है। वहीं एक और आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

घटना तारबहार थाना क्षेत्र में डिसायल चर्च के पास मंगलवार रात करीब 3 बजे की है। वाहन क्रमांक CG 10 AQ 3177 का ड्राइवर बछड़े को कुचलकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh Crimes