प्रवेश उत्सव के साथ नए सत्र का शुभारंभ

पहले ही दिन बच्चों को मिला गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक सामग्री

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के सुदूर वनांचल संकुल केंद्र गौरगांव के अंतर्गत सभी शालाओं में दिनांक 26 जून को शाला प्रारंभ कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण,पालक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवप्रवेशी छात्र/ छात्राओं एवं समस्त उपस्थित बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मिष्ठान, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कर हर्षो उल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया।

Chhattisgarh Crimes

इस मौके पर संकुल समन्वयक हेमंत कुमार पटेल के द्वारा नए शिक्षण सत्र में नई सृजन नया ज्ञान का विकास बच्चों को नियमित अध्ययन करने और पालको को अपने बच्चों के साथ नियमित जुड़े रहने एवं बच्चों को निरंतर स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।

संकुल केंद्र गौरगांव में 07 प्राथमिक, 02 पूर्व माध्यमिक शाला एवं 01 हाई स्कूल संचालित है। पूर्व माध्यमिक शाला गौरगांव, प्राथमिक शाला झोलाराव, प्राथमिक शाला घोटियाभर्री, प्राथमिक शाला धवईभरी में ग्रामीण जनों द्वारा न्योता भोज दिया गया।

संकुल प्रभारी गजानंद सोनवानी एवं संकुल समन्वयक हेमन्त कुमार पटेल ने सभी संस्था के बच्चो को एवं शिक्षको को नए सत्र 2024,25 की हार्दिक शुभाकनाएं दिए।