राजस्व पटवारी संघ 32 सूत्री मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से है हड़ताल पर

मांग पूर्ण न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन रहेगा जारी हड़ताल

Chhattisgarh Crimes
किशन सिन्हा छत्तीसगढ़ क्राइम

छुरा। तहसील समेत पुरे छत्तीसगढ़ इस वक्त राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल के चलते कई परेशानियों से जूझ रहा है, प्रदेश भर के लग भग 5000 कर्मचारी आंदोलन पर हैं, हड़ताल के चलते नए सत्र से शुरू हुए स्कूलों में बच्चों के मूल निवास जाति आय प्रमाण पत्र की बात करें या फिर अन्य प्रकार के राजस्व से जुड़े मसले जिन पर राजस्व के अधिकारियों का दखल विशेष रूप से रहता है। हड़ताल में जाने के पश्चात यह सारे कार्य तबसे ठप पड़ चुके हैं।

इन पर राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि 32 सूत्री मांगों में विशेष तौर पर देखा जाए तो भूईया ऐप से जुड़े प्रकरणों में सुधार किए जाने की आवश्यकता है एप में व्याप्त त्रुटियों का खामियाजा पटवारीयों को स्वयं भुगतना पड़ता है उन पर यह आरोप लगता है कि वह नाम में जग में संख्या के एप पर अपलोड करते समय त्रुटी करते हैं जो इनके हिसाब से गलत है, इन विषयों पर ग्रामीण पटवारी पर आक्रोशित हो जाते हैं जो कि उनके कार्य क्षेत्र से बाहर है एप के त्रुटि को जल्द सुधार किया जाए उनका विशेष तौर पर यही मांग है।

इन मांगों को लेकर पटवारी कर रहे हड़ताल

प्रदेश के पटवारियों का कहना है कि सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर जैसी चीजों की सुविधा ही नहीं है. इनका आरोप है कि ऑनलाइन कार्य के लिए शासन द्वारा किसी भी तरीके की कोई सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा, आवश्यक संसाधन और नेट भत्ता भी नहीं दिया जाता है.