जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में बुजुर्ग छोटे लाल पांडेय को मार डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक यादव (30) और साहिद बेग (26) ने हत्या की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात चांपा थाना क्षेत्र के शंकर नगर की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों के पास से 6700 रुपए कैश, स्कूटी, घटना में उपयोग लाल रंग की तार को बरामद किया गया है।
दरअसल, 26 जून की दोपहर 1 बजे घर के कमरे में छोटे लाल पांडेय की लाश बेड में पड़ी मिली थी। बहू बेटे खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वहीं मृतक की पत्नी डेयरी दुकान में थी। वारदात के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
CCTV फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग
SDOP यदुमाणि सिदार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करने पर पता चल कि गला दबाकर हत्या की गई है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान एक महरुम कलर की स्कूटी घर की ओर जाती नजर आई थी, जिसकी पहचान होने पर दोनों युवक दीपक यादव और साहिद बेग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपियों ने बताया कि छोटे लाल पांडेय और आरोपी दीपक यादव की दुकान अगल-बगल में है। दोनों की पहचान और घर आना जाना भी था। 26 जून की दोपहर दोनों आरोपियों ने साथ में शराब पी। इसी बीच छोटे लाल पांडेय के घर में चोरी की साजिश रची।
आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के बाद दोनों छोटे लाल के घर पहुंचे, तब वह खाना खा रहा था। तब तक दोनों बेड पर बैठे थे। छोटे लाल पांडेय खाना खाने के बाद जैसे उठा दीपक ने बिजली तार को गले में फंसाया और साहिद बेग ने हाथ पैर पकड़ा। दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
कैश आपस बांट ली और आभूषण बांध में फेंक दिए
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अलमारी तोड़कर सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका और नकदी चुरा ली। नकदी को उन्होंने आपस में बांट लिया। पुलिस के मुताबिक कैश और जेवर समेत कुल 1 लाख 50 हजार की चोरी हुई थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने जेवरात कुदरी बैराज डैम में फेंक दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।