मैनपुर अंचल में किसान अब भी रोपाई लायक बारिश का कर रहे इंतजार

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। मानसून आने के बाद जुलाई महीना बीतने को है। लेकिन अभी भी पर्याप्त वर्षा नहीं हो पाई है।तहसील कार्यालय मैनपुर के अनुसार मैनपुर तहसील में 12 जुलाई तक 184.9 एमएम वर्षा ही दर्ज की गई है। सामान्य से 26 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

Chhattisgarh Crimes

एक दिन पहले रायपुर संभाग के धमतरी, महासमुंद समेत अन्य जिलों में बारिश हुई थी। बुधवार को बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रायपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इस बीच किसानों ने कहा कि रोपा लगाने का समय निकल रहा है। एक महीने पहले ही थराहा डाल चुके है। लेकिन अभी उतनी बारिश नहीं हुई है, जिससे रोपा लगाया जा सके। अगर इस सप्ताह भी वर्षा नही होती है तो वर्षा पर निर्भर रहकर खेती करने वालों किसानो के लिए थोड़ी मुश्किलें जरूर होंगी। अँचल में कहीं-कहीं बारिश हो रही है लेकिन रोपाई के लिए पर्याप्त नहीं है।