
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरहाडीह के आश्रित ग्राम धोबनडीह के आसपास पक्की सड़क मार्ग में रात्रि के समय विशालकाय पेड़ के गिर जाने से आने जाने वालों को भयंकर परेशानी हो रही है। समाचार लिखे जाने के समय तक इस पेड़ को वहां से नहीं हटाया गया है।
वास्तव में अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत जो भी ऐसी मुसीबत परेशानी आती है उस पर विशेष रूप से पहल करते हुए समस्याओं पर समाधान करने के लिए ग्राम पंचायत जिम्मेदार रहती है।लेकिन इस ओर ग्राम पंचायत गरहाडीह के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।