पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के 65 गांव पारा टोला वाला इलाका राजापड़ाव क्षेत्र के बुनियादी मूलभूत समस्या पर सामूहिक रूप से समाधान निकालने के लिए विभागीय स्तर से एसडीएम डीएफओ,एसडीओपी को बुलाने की तैयारी पर बातचीत किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जानकारी में बताया किआदिवासी बाहुल्य इलाका जहां पर वर्षों से वन भूमि में काबिज होकर खेती किसानी करने वाले किसान जिन्हें वन पट्टा प्राप्त है दूसरा विभागीय भाषा में वन अतिक्रमण करने वाले लोग जिन्हें वन अधिकार पत्र नहीं मिला है।
मामला विभाग मे लंबित होने, ग्रामीण एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी मनमुटाव टकराव का होना ऐसे बिंदुओं पर क्या समाधान हो सकता है जिससे मिलजुलकर जंगल के संरक्षण संवर्धन के दिशा में काम हो सके शांतिमय ढंग से क्षेत्र के लोग इलाका मे बेझिझक होकर जीवन निर्वहन कर सके सैद्धांतिक तरीके से जीवन यापन करने वाले लोग अमन चैन से रह पाए इसके अलावा बुनियादी मांग शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया शुद्ध पेयजल से वंचित समुदाय को हक अधिकार मिले इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सामूहिक निर्णय के लिए समझौता समाधान बैठक जरूरी है।जिसमें सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे।