युवक का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने फरार तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धरसींवा. युवक का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने फरार तीन और आरोपियों को संतोषी नगर रायपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि रविवार को मांढर शराब भट्टी के पास एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. 7 आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

ग्राम गिरौद से लिकेश पटेल का 7 युवकों ने अपहरण किया था और मांढर के समीप उसकी हत्या कर शराब दुकान के पास फेंक दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शेष फरार तीन आरोपी राहुल पिता द्वारिका नागरची, कामेश उर्फ गोलू पिता चंद्रेश बंजारे, सागर पिता हेमंत यादव निवासी संतोषी नगर टिकरापारा को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.