पूरन मेश्राम/गरियाबंद। भाजपा युवा नेता देवेंद्र ठाकुर देवभोग ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. हरेली के अवसर पर शुभकामना संदेश में देवेंद्र ठाकुर ने कहा है कि ”परंपरागत रूप से खेती किसानी, हरियाली और पर्यावरण को समर्पित हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़वासियो मे प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है.
छत्तीसगढ़ के गांँव गांँव में हरेली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. हरेली तिहार पर हम अच्छी फसल की कामना के साथ-साथ कृषि के काम आने वाले सभी तरह के उपकरणों की साफ सफाई और पूजा करते हैं. हरेली का पर्व हमारी गौरवशाली छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विरासत का हिस्सा है।आगे श्री ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है बोनस के साथ 31सौ रुपया धान का समर्थन मूल्य एक मुस्त दे रही है।
साथ ही हरेली त्यौहार के अवसर पर प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को भाजपा सरकार ने महतारी वंदना के तहत एक एक हजार रुपया खाते में दिए गए हैं। ताकि छत्तीसगढ़ वासी त्यौहार और अच्छे से मना सके। हरेली के इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान से सभी को जुड़ने का अपील करते हुए है सभी को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाने एवम संरक्षण करने का अपील किया है