सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई, 3 नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 3 नक्सल स्मारकों को ध्वस्त किया है।

डीआरजी, बस्तर फाइटर और थाना भैरमगढ़/जांगला की टीम हिंगुम एवं झारामोंगिया की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान संयुक्त टीम ने ग्राम हिंगुम और झारामोंगिया में माओवादियों की ओर से अलग अलग जगहों पर बनाए गए लगभग 15-20 फीट ऊंचे 3 माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया। नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबलों की क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।