क्षेत्र के विकास में युवाओं का भूमिका निताँत जरूरी : संजय नेताम

  • सबके सामूहिक प्रयास से क्षेत्र के विकास संभव : धनश्याम मरकाम
  • ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के युवाओं द्वारा किया जा रहा नेक कार्यों को सभी ने किया प्रशंसा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं का बैठक आज ग्राम मोंगराडीह बरगद पेड़ के नीचे संपन्न हुआ। जहां पर विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, ग्राम पंचायत भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम, जय बिरसा मुंडा युवा संगठन के संरक्षक फूलचंद मरकाम, रविंद्र मरकाम, नंदलाल नागेश, कार्तिक मरकाम रोहन मरकाम,टीकम मरकाम सहित क्षेत्र भर के सैकडो युवा साथी शामिल होकर युवाओं का संगठन जिस तरह से ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में शिक्षा, स्वास्थ्य,सहयोग के अलावा आदिवासी मूलनिवासी के संस्कृति को बचाने जो मुहिम चलाई जा रही है।

Chhattisgarh Crimes

उसे पूरे क्षेत्र भर में प्रचारित करते हुए हर गांव में वैसा ही कार्य होता रहे इस पर मुखियाओं के द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया।
युवाओं के बैठक में सार गर्भित चर्चाओं का मुख्य अंश एक नजर मे-

  • क्षेत्र के युवाओं की भूमिका पहले अपने अपने गांव में युवा/युवती का बैठक रख कर संगठन बनाएं,उसके बाद पंचायत स्तर पर संगठन बनाएं।
  • फिर राजापड़ाव क्षेत्र मे मजबूत संगठन बनाया जाएगा।
  • सभी युवा हर सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।
  • क्षेत्र के विकास में अपनी मजबूत सहभागिता निभाएं।
  • गांव के स्कूलों के साथ साथ हर कार्यों में नजर बनाए रखें।
  • ताकि कार्य सुचारू रूप से बढ़िया हो सके।
  • शिक्षक लोग समय पर स्कूल आएं
  • अन्य विभाग के कर्मचारियों पर भी नजर बनाए रखे we sabhi bhi समय पर अपनी ड्यूटी करें
    इसके अलावा 21 अगस्त भारत बंद को सफल बनाने चर्चा हुआ।