40 लाख का लोन लेकर शहर से हुए फरार : बैंक मैनेजर की शिकायत पर गारंटर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंजाब नेशनल बैंक से 40 लाख रुपए का लोन लेकर दो युवक शहर से फरार हो गए। लंबे समय तक जब उन्होंने बैंक का लोन नहीं चुकाया तो ब्रांच मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस मामले में पुलिस ने लोन के गारंटर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक अनुपम नगर के ब्रांच मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि ऋषि तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने करीब 5-6 साल पहले बैंक से लोन लिया था। उसने कंक्रीट पावर मशीन खरीदने के लिए 39 लाख 90 हजार रुपए बैंक ने दिया था। इस लोन में दीपक तिवारी नाम का व्यक्ति गारंटर था। यह दोनों आपस में रिश्तेदार है।

आरोपियों ने लोन के पैसे की गाड़ी खरीदने के बाद लोन की राशि बैंक में चुकानी बंद कर दी। जिसके बाद बैंक ने उन्हें लंबे समय तक कई बार अल्टीमेटम दिए लेकिन आरोपी ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले में पुलिस से शिकायत होने के बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में गारंटर दीपक तिवारी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।