रेप और महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिला कांग्रेस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस रेप और महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतरीं। ये कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए निकली थीं। इस दौरान पुलिसकर्मियों से जमकर धक्का-मुक्की हो गई।

Chhattisgarh Crimes

इससे पहले रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जमा हुई। कई कार्यकर्ता रेप पीड़िता बनकर पहुंची। इसके बाद राजीव चौक से सीएम हाउस की ओर बढ़ रह थीं। लेकिन फोर्स ने उन्हें रोक लिया।

सीमेंट के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस अब जल्द ही सड़क पर नजर आएगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दामों की बढ़ोतरी के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए सभी जिले में 11 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस करने को कहा है।

12 सितंबर को सीमेंट के दाम पर करेंगे प्रदर्शन

इसके बाद 12 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दामों की बढ़ोतरी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने भी इस पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को घेरा था। इससे पहले कांग्रेस ने 3 सितंबर को मौन प्रदर्शन किया था।

महंत ने कहा- जगह-जगह शराब बेचने की दी अनुमति

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इन लोगों ने जगह-जगह शराब बेचने की अनुमति दे दी है। आज ज्यादातर मेडिकल दुकानें में नशे की दवाइयां बिक रही हैं, जिससे अपराध हो रहे हैं।

दीपक बैज बोले- भाजपा थक जाएगी FIR लिखते-लिखते

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस नौ महीने की सरकार में माता और बहनों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। आपको यदि जनता ने चुना है तो माता बहनों का सम्मान होना चाहिए। यह सरकार कहां से चल रही, यह दिल्ली से चल रही है, नागपुर से चल रही है। लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं देती है। आपको बहुत शौक है न लाठी मारने का, FIR करने का, आप तैयारी कर लो, 5 साल में आप थक जाएंगे FIR लिखते-लिखते, लाठी मारते-मारते।