बांध में मिला अधेड़ का शव, इलाके में फैली सनसनी

Chhattisgarh Crimes

बालोद. जिले के खरखरा जलाशय में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जिस जगह पर पानी ओवरफ्लो होता है उस जगह से कुछ दूर पर शव मिला है. यह घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.

शव की शिनाख्त फलेश्वर दास मानिकपुरी पिता राम दास मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है. जांच करने की बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा. घटना स्थल से बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.