- शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा समस्या ग्रस्त ग्रामवासी
- भूतबेड़ा के सैकड़ो लोगों ने एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपते हुए बताई अपनी समस्या
पूरन मेश्राम/मैनपुर। सूदूर वनांचल आदिवासी अंचलों में शिक्षा के स्तर बद से बदतर हो गया है।जिसके चलते बच्चे कैसे पढ़ाई करके अपना भविष्य सुधारेंगे पालकों को चिंता सता रही है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए वनांचल क्षेत्र में कोई भी चुनी हुई सरकार अगर ध्यान देती तो निश्चित तौर पर शिक्षा से संबंधित बहुत सारे समस्याओं का हल यूं ही हो जाता। कही स्कूल भवन के अभाव तो कही शिक्षक तो कही बिना सुरक्षा के पढ़ाई जिसके कारण स्कूली बच्चों की भविष्य कैसे होगा इसका चिंता क्षेत्र वासियों को भी सता रही है।
वर्षो से हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे रोज 30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नदी नाला ऊबड़ खाबड़ रास्तों को पार कर आदिवासी बच्चे हाई स्कूल पढ़ने के लिए शोभा जान जोखिम में डालकर पहुंँचते थे। क्षेत्र वासियों के लंबा संघर्ष के बाद भूतबेड़ा में हाई स्कूल तो खुला लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर का आदेश क्रमांक ई सवर्ग एवं टी सवर्ग एफ 21 -22 12023 120 -एफ नया रायपुर दिनांक 22/9/ 2023 के तहत मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन किया गया जो की शिक्षा सत्र 2024 -25 दिनांक 18/ 6/2024 से कक्षा नवमी संचालित है।जिसमें 41 विद्यार्थी दर्ज हैं इन विद्यार्थियों के अध्यापन के लिए कोई शिक्षक पदस्थ नहीं है। माध्यमिक शाला भूतबेड़ा के शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर अध्यापन कार्य किया जाता है। जिससे माध्यमिक शाला भूतबेड़ा के विद्यार्थियों के पढ़ाई बाधित होती है।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सहित समस्या ग्रस्त ग्रामवासी भूतबेड़ा के द्वारा आज 23 सितंबर को एसडीएम मैनपुर को शिक्षक व्यवस्था के लिए सौपे ज्ञापन।
गांव भूतबेड़ा से शांति प्रिय ढंग से 80 बाइक रैली के शक्ल में ग्रामीणो के द्वारा मैनपुर पहुंँचकर सैद्धांतिक तरीके से एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपते हुए मुखियाओं ने कहा कि हाई स्कूल भूतबेडा़ में आज पर्यंत तक किसी भी शिक्षक की व्यवस्था अध्यापन कार्य हेतु नहीं किया गया है जबकि शासकीय हाई स्कूल भूतबेडा़ में कक्षा नवमी में दर्ज 41विद्यार्थी हैं।
इन विद्यार्थियों को विषय वार अध्यापन कार्य कराने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में दर्ज बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखता है। यदि एक सप्ताह के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिक्षकों की व्यवस्था नहीं किया जाता है तो शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सहित भूतबेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा शासकीय हाई स्कूल भूतबेड़ा में तालाबंदी करते हुए आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी व जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसका विधिवत संबंधित विभागों में भी ज्ञापन की कापी संप्रेषित कर दी गई है।
इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे
भूतबेड़ा के ग्रामीण लोग हाई स्कूल में शिक्षक के व्यवस्था कराने को लेकर ज्ञापन सौपने आए थे जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराते हुए जल्द से जल्द हाई स्कूल में शिक्षक व्यवस्था कराई जावेगी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम
भूतबेड़ा में लंबे संघर्ष के बाद हाई स्कूल पिछले सत्र खोला गया है परंतु शासन प्रशासन द्वारा आदिवासी अंचलों के बच्चों के लिए शिक्षक व्यवस्था नहीं कराना सरासर गलत है। अगर शासन प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है और शिक्षकों के व्यवस्था नहीं करने पर सड़क की लड़ाई लड़ी जावेगी जिसकी जिम्मेदारी व जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेड़ा के संरक्षक फूलचंद मरकाम
हम लोग शांतिप्रिय ढंग से शिक्षक के मांग को लेकर ज्ञापन सौपने के लिए मैनपुर 70 से 80 बाइक में पहुंँचे हुए थे। हमने अल्टीमेटम के आधार पर सात दिवस के भीतर शिक्षक के व्यवस्था नहीं किए जाने पर हाई स्कूल में तालाबंदी कर हजारों की संख्या में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल रहेंगे।
हाई स्कूल भूतबेडा़ में शिक्षक के मांग को लेकर एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय नेताम,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल नेताम, फूलचंद मरकाम,सुंदरलाल नेताम,नंदलाल नागेश, रविंद्र मरकाम, कार्तिक राम नेताम,मेघनाथ मरकाम,अंगद राम नेताम,भीखऊ राम नेताम,कृष्ण कुमार हरपाल,मालेश मरकाम, आशु लाल मरकाम, अजय मरकाम, सदा राम कुंजाम,अभिराम यादव, रामेश्वर, टीकम मरकाम, दिनेश सोरी, शिवकुमार नागेश, अनिल नेताम,नंदू नेताम, निरंजन नेताम,दीपक नागेश,लच्छू राम नेताम सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।