रायपुर में 3 नाबालिगों ने चुराई 6 बाइक, बेचने से पहले पुलिस ने धर दबोचा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में 3 नाबालिगों ने 6 बाइक चोरी की है। बाइक चोरी करते आरोपियों का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों के घर पहुंची। मामले में पुलिस ने चोरी की 6 बाइक बरामद की है।

टाटीबंध निवासी मुकेश कुमार सिंह ने 27 अगस्त को आमानाका में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को कोई चोर चुरा ले गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरों की पहचान मिली।

पुलिस ने नाबालिगों से करीब 6 वाहन जब्त किए हैं। इनमें से 2 वाहन आरोपियों ने जामुल दुर्ग से चुराए थे। इनमें से दो एक्टिवा वाहन हैं, जबकि एक स्पोर्ट्स बाइक है। पुलिस ने चोरी के मामले में तीनों नाबालिगों को सुधार केंद्र भेज दिया है।