राजापडा़व क्षेत्र के 64 स्कूलों में एक साथ तालाबंदी को देखते प्रशासन आई हरकत में स्कूलो मे किया गया 26 शिक्षकों की व्यवस्था

शोभा, गोना, गौरगांव, कोकड़ी सहित इस क्षेत्र के शिक्षक विहीन स्कूलो मे की गई शिक्षक की व्यवस्था अंततः स्कूलों मे पहुंचेगें शिक्षक प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत एवं 60 गांँव पारा टोला के हजारों ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लंबे वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है बावजूद आजादी के 77 वें साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पुल पुलिया बिजली, सिंचाई के लिए पानी, पात्र धारी को वन अधिकार पट्टा सहित विभिन्न समस्याएं व्याप्त थी जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण आवेदन निवेदन यहां तक की उग्र आंदोलन पदयात्रा कर थक चुके थे।

Chhattisgarh Crimes

क्षेत्र के लोगो द्वारा वर्षों से सैद्धांतिक आंदोलन पदयात्रा जनसुनवाई सभा जन संवाद कार्यक्रम रैली धरना के साथ ही अनेको तरह के मांँगों को मनवाने के लिए चुनी हुई सरकार के सामने गुहार लगाई गई उसके बावजूद भी समस्या जस के तस बनी हुई थी। शासन प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को लेकर कोई समाधान नही निकालने के कारण राजापड़ाव क्षेत्र वासी शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित थे। नाराज होकर इस क्षेत्र के लोगो द्वारा सभी समस्याओं को लेकर सैद्धांतिक निर्णय लेते हुए ऐलान किया था कि जब तक जरूरतमंद स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था नही होता है। बकायदा कलेक्टर के नाम एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र के बुनियादी मांगों पर समय सीमा पर निराकरण नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन क्षेत्र में होगा साथ ही 15 अक्टूबर को एक साथ 64 स्कूलों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया था क्षेत्रवासियों के तालाबंदी एवं शासन से मिलने वाले कई योजनाओं का लाभ भी नही लेने के निर्णय से शासन प्रशासन हरकत में आते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से 26 शिक्षकों की व्यवस्था राजा पड़ाव क्षेत्र के स्कूलो में किया गया इसके अलावा क्षेत्रीय मूलभूत बुनियादी मांगों पर सकारात्मक बातचीत एवं समाधान के लिए प्रयासरत होने की बात शासन प्रशासन के द्वारा कही गई। राजापड़ाव क्षेत्रवासियों को जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल, एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे, एसडीओपी बाजीलाल सिंह के त्वरित कार्यवाही एवं मांगो को लेकर गंभीरता जताये जाने को लेकर काफी विश्वास जागा है वहीं जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में दिनांक 16.10.2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का भी आयोजन होने जा रहा है। जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षक विहीन स्कूलो के लिए किये गये विशेष प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किये है। जिसके फलस्वरूप फिलहाल 15 तारीख को होने वाले क्षेत्र के समस्त स्कूलों में तालाबंदी को स्थगित किया गया है एवं शेष मांगो पर भी जल्द से जल्द निराकरण करने की मांँग कर रहे है।

इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी/ जनप्रतिनिधि

राजापड़ाव क्षेत्र के जरूरतमंद स्कूलों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कर दी गई है।

पंकज डाहिरे, एसडीएम मैनपुर

हम उम्मीद करते हैं क्षेत्र के और भी मूलभूत मांँगे हैं जिसका समाधान हो जिसके लिए मैं सतत प्रयास रत हूंँ।

राजापडा़व क्षेत्र के एक जुटता और वाजिब माँगो के लिए संघर्ष करने के फलस्वरुप ही शिक्षक विहीन विद्यालयों में 26 शिक्षकों की व्यवस्था करते हुए बुनियादी मांगों पर शासन प्रशासन गंभीर होकर कार्य कर रही है जिस कारण से फिलहाल तालाबंदी की मूवमेंट को स्थगित किया जाता है।

संजय नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष