रायपुर। रायपुर में केंद्रीय हथकरघा गोदाम से करीब 10 हजार किलो कपड़े बनाने वाले धागे की चोरी हो गई। इस धागे की चोरी गोदाम के ही एक मजदूर ने की है। पुलिस ने इस मामले में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने इस चोरी के माल को जानते हुए उसे कम भाव में खरीदा था। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
खमतराई थाना प्रभारी एस एन सिंह के मुताबिक, छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास का केंद्रीय गोदाम भानपुरी में स्थित है। जहां से 19 जिलों के 324 बुनकर सहकारी समिति को कपड़े बनाने के लिए धागा दिया जाता है। 22 जून 2024 को शाम 7:30 के आसपास गोदाम में काम करने वाला एक मजदूर मिथिलेश श्रीवास दो गाड़ियां लेकर गोदाम के दरवाजे पर आता है। अपने साथ वह मजदूर भी लेकर आता है।
एक-एक कर 25 लाख का माल पार
श्रीवास ने गोदान में रखे हुए धागे को मजदूरों की मदद से गाड़ियों में भर लिया। यह धागे 9600 किलो जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। जब गोदाम के स्टॉक का मिलान किया गया तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी संजय कुमार देवांगन और जितेंद्र कुमार देवांगन से करीब 12 लाख का माल बरामद कर लिया। यह दोनों जांजगीर-चांपा के रहने वाले है। इन्होंने चोरी का माल जानने के बावजूद भी उसे कम रेट में खरीदा था।