रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर प्रभु के आशिर्वाद लिये. इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, एसएसपी संतोष सिंह, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर देशवासियों के लिए मंगल कामना की और मंदिर समिति के सदस्यों से मुलाकात भी की. इस दौरान राष्ट्रपति ने मंदिर के महत्व और यहां की धार्मिक परंपराओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद राष्ट्रपति भिलाई में आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हुईं.