बुजुर्ग के हत्या कर शव को जलाने वाला शातिर सुपारी किलर आरोपी गिरफ्तार

  • थाना तमनार जिला रायगढ के डबल मर्डर के भी प्रकरण में भी था फरार
  • थाना डभरा में डबल मर्डर मामले में भी जा चुका है जेल
  • चौकी फगुरम क्षेत्र का था हिस्ट्री शीटर बदमाश
  • अलग-अलग थानों मे दर्जनों प्रकरण दर्ज है आरोपी के विरूद्ध अपराध
  • डभरा, रायगढ़ तथा कोरबा क्षेत्र में रहता था सक्रिय
  • पुनः अपराध घटित करने की फिराक में था आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

सक्ती/मालखरौदा। 29.02.2024 को रात्रि में ग्राम अण्डी में मामले के मृतक भरत लाल भारद्वाज पिता स्व० साध राम भारद्वाज उम्र 67 वर्ष साकनि अण्डी का ग्राम अण्डी में ही मृतक का जोगी तालाब किनारे उसके मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके सिर चेहरे में चोट पहुंचाकर उसका हत्या कर दिया गया था जिस पर से थाना मालखरौदा में अपराध कमॉक 98/2024 धारा 302,201 भादवि का अपराध पॅजीबद्ध विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान मामले में संदेही ग्राम अण्डी के सरपंच पति विजय कुमार भारद्वाज पिता स्व० तिहारू राम भारद्वाज उम्र उम्र 38 वर्ष साकिन अण्डी से पूछताछ पर बताया गया कि मामले का मृतक भरत लाल भारद्वाज से जमीन सबंधी विवाद होना उसी बात पर मृतक के द्वारा पूर्व में उसके साथ लडाई-झगडा होना उसी बात को लेकर भरत लाल का हत्या करने के लिये चौकी फगुरम क्षेत्र का गुण्डा बदमाश नंद कुमार लहरे तथा हिमाँशु खुटे निवासी जमगहन को 1,50,000-/ में सुपारी देना तब दिनॉक 29.02. 2024 को रात्रि में मृतक भरत लाल को नंदु लहरे तथा हिमाशु खुटे के द्वारा उसके मकान में जाकर हत्या कर पेट्रोल से उसका शव को जला देना बताने से मामले में आरापी विजय कुमार भारद्वाज निवासी अण्डी तथा आरोपी हिमाशु खुटे निवासी जमगहन को दिनाँक 06.03. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

मामले में मुख्य आरोपी नद कुमार लहरे उर्फ नंदु पिता स्व० मोहित राम लहरे उम्र 38 वर्ष साकिन बरतुंगा जो कि चौकी फगुरम क्षेत्र का गुण्डा बदमाश (हिस्ट्री शिटर) है जो कि थाना तमनार जिला रायगढ के डबल मर्डर मामले में भी फरार था तथा जिसके विरूद्ध डभरा, फगुरम व रायगढ़ में अनेकों अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जो शातिर किस्म का आरोपी है वह इस मामले में भी फरार था जिसके पता साजी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा०पु०से०)*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर लगातार पता साजी किया जा रहा था जिसका पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में टीम खाना कर पता साजी किया जा रहा था, कि दिनोंक 02.11.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी नंद कुमार लहरे पुनः किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने चौकी फगुरम क्षेत्र में दिखाई दिया है कि सूचना थाना मालखरौदा से टीम बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानो पर दबिश देने पर आरोपी का घेरा बदी कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपी के द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया तथा हत्या करने के एवज में आरोपी विजय कुमार भारद्वाज से 1,50,000- / रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर मामले के मृतक का हत्या करने में प्रयुक्त हथियार पत्थर को जप्त कर आरोपी को दिनॉक 02.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। तथा तथा थाना तमनार जिला रायगढ को भी उनके प्रकरण में कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा,* उप निरीक्षक सी० पी० कवर प्र०आर०क 304 अयुब खान, आरक्षक नान्ही राम यादव, प्रमोद सोनत, शत्रुघ्न जांगड़े अरूण नेताम का विषेश योगदान रहा।