रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, 7 नवंबर तक मिलेगी सुविधा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए मंगलवार से होम वोटिंग शुरू हो गई है। 85 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर इस सुविधा के तहत घर बैठे ही वोटिंग कर सकेंगे। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने होम वोटिंग के लिए मतदान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। उप चुनाव के लिए 4 अलग-अलग मतदान रथ विधानसभा में पहुंचकर होम वोटिंग कराएगी।

होम वोटिंग की सुविधा क्षेत्र के मतदाता के लिए 5 से 7 नवंबर तक सुविधा रहेगी। इसके तहत बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया जाएगा। उम्र ज्यादा होने की वजह से अब मतदान केंद्र तक जाने-आने में काफी दिक्कतें होती है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा दी जाती है।

ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग आज से

5 नवंबर को ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है। यह काम सेज बहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए निर्धारित कंपनी के इंजीनियर एक दिन पहले रायपुर पहुंच रहे हैं। इंजीनियर हैदराबाद से आएंगे। ईवीएम की निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद है।

मॉकपोल की प्रक्रिया होगी पूरी

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग की जाएगी। सभी मशीनों में एक मत डालकर और रेंडम रूप से चुने गए 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।