डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, US मीडिया का दावा

Chhattisgarh Crimes

वॉशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। वोटिंग खत्म होने के बाद राज्यों में से चुनाव के परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक सामने आए परिणाम में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को 246 इलेक्टोरल वोट और कमला हैरिस को 210 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। खास बात ये है कि ट्रम्प ने 2 स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल की है और 4 में आगे चल रहे हैं। बता दें कि जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोट चाहिए।

सभी स्विंग स्टेट में पिछड़ी कमला कमला अगर हारती हैं तो इसकी एकमात्र वजह स्विंग स्टेट होंगे। इनमें से किसी में कमला को बढ़त नहीं मिली है। 7 स्विंग स्टेट में ट्रम्प 2 जीत चुके हैं और 5 में आगे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में ट्रम्प को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जीत मिली थी।

स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं।

अमेरिकी संसद पर भी ट्रम्प का कब्जा

राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। इनमें सीनेट यानी ऊपरी सदन में ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन ने जीत हासिल कर ली है।

उन्हें 93 सीटों में से 51 सीटें मिली। बहुमत के लिए 50 सीटों की जरूरत थी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन लीड कर रही है।

कांग्रेस के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव में डेमोक्रेट्स को 133 वहीं, रिपब्लिकन को 174 सीटें मिली हैं। इसमें 435 सदस्य होते हैं, इनका कार्यकाल दो साल के लिए होता है।

इस चुनाव में अगर ट्रम्प जीतते हैं तो 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। वहीं, अगर कमला हैरिस जीततीं हैं तो वे पहली महिला राष्ट्रपति बन इतिहास रच देंगी। वे फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं।