जोहान्सबर्ग। तिलक वर्मा और संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर भारत ने चौथे टी-20 में 283 रन बना दिए। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। तिलक ने 120 और सैमसन ने 109 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से इकलौता विकेट लुथो सिपामला ने लिया।
तिलक ने लगातार दूसरे टी-20 में शतक लगाया, वहीं सैमसन एक साल में 3 टी-20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। सैमसन और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप की। यह भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। भारत से पहली बार टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में 2 प्लेयर्स ने शतक लगाए हैं। टी-20 फॉर्मेट में यह तीसरी बार हुआ।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, लुथो सिपामला और केशव महाराज।