संवेदना एवं लाभ लेने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय का किया उपयोग

ध्रुव समाज बैगा नहीं हो सकता कड़ी कार्यवाही के लिए एसडीएम को दिया कमार समुदाय ने ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम तुहामेटा मे वर्षो से निवासरत आदिम जनजाति कमार समुदाय के मुखियाओ ने 18 नवंबर सोमवार को एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन देते हुए उल्लेखित किया गया है,कि फर्जी बैगा कहलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए।

Chhattisgarh Crimes

ज्ञात हो,कि विगत दिनों कुछ मामलों को लेकर सरपंच ग्राम पंचायत जाडापदर हरचंद ध्रुव, उप सरपंच हीरालाल ध्रुव एवं
ध्रुव परिवार द्वारा अधिकारियों प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा गांव मे हुक्का पानी बंद होने से बैगा ध्रुव परिवार परेशान हो गया है।एसडीएम मैनपुर को न्याय की गुहार लगाई थी।बैगा समुदाय विशेष पिछड़ी जनजाति के अंतर्गत आता है।जिनका उल्लेख किया जाना सरासर गलत है।

संवेदना एवं लाभ लेने के लिए ध्रुव परिवार ऐसा किया गया है। जिसका कमार समाज पुरजोर निंदा करती है।ध्रुव समुदाय के लोग कभी बैगा नहीं हो सकता।

ऐसा करने वाले सरपंच हरचंद ध्रुव एवं उप सरपंच हीरालाल ध्रुव सहित ध्रुव परिवार के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का मांग कमार समाज के मुखियाओं ने एसडीएम से किया है। इस संबंध में सरपंच हरचंद ध्रुव द्वारा फोन से बात करने पर कहा कि पूर्वजों से हमारे लोगों को बैगा परिवार के नाम से जाना जाता है। हमारे पूर्वज बैगा का काम करते रहे होंगे इसलिए ऐसा कहा गया होगा जैसे दीवान, नेगी, गौटिया उपाधि है वैसा ही हमारे परिवार के साथ में बैगा शब्द जुड़ा हुआ है। वास्तव में हम लोग ध्रुव गोड़ समाज से हैं।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पीलेश्वर सोरी सदस्य कमार विकास अभिकरण जिला गरियाबंद, रामलाल कमार, श्यामलाल,बृजलाल,बुधराम,
देव कुमार,लछिंदर,राजकुमार, चमार सिंह,सुबेसिंह,देवराम, जगत राम, गणेश राम शामिल रहे।