ACB ने पुलिस चौकी में रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. एसीबी ने आज भिलाई के स्मृति नगर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. केमिकल लगे नोट से मामले का खुलासा हुआ. एसीबी के डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे.

प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी है, जो नेहरू नगर जिला-दुर्ग में निवास करता है. उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी. जांच के दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत को नस्तीबद्ध करवाने के एवज में उसने प्रार्थी से 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की.

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी प्रधान आरक्षक ने 10,000 रुपए लेने को सहमत हुआ. आज ट्रेप आयोजित कर एसीबी ने आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. इस मामले में एसीबी आरोपी के विरूद्ध धारा-7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई कर रही.