ट्रैक्टर इंजन की स्पार्किंग से फसल और थ्रेसर मशीन जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

Chhattisgarh Crimes

बलौदा.  बलौदा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में धान कटाई के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्टर इंजन से उठी चिंगारी ने खलिहान में रखी धान की खरही, थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने तेजी से पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Chhattisgarh Crimes

किसान राजकुमार बिंझवार अपने कोठार में ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन से धान मिसाई करवा रहे थे. खलिहान में करीब 3 एकड़ की फसल रखी हुई थी. कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी ने फसल में आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि खलिहान में रखा लगभग डेढ़ एकड़ धान पूरी तरह जलकर राख हो गया. साथ ही, ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी आग की चपेट में आकर राख हो गए. इस आगजनी से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रशासन से किसान ने उचित मुआवजे की मांग की है.

Chhattisgarh Crimes