पुलिस ने ‘रावण’ का निकाला जुलूस

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चार दिन पहले पिटाई का वीडियो सामने आया था। जिसमें बदमाश ‘रावण’ ने दो युवकों को नंगा कर पीटा था। अब पुलिस ने आरोपी बंटी साहू उर्फ ​​रावण को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। बदमाश कह रहा है कि, अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने गुरुवार को जूटमिल थाने से बदमाश का जुलूस निकालकर शहर की सड़कों पर घुमाया। बंटी साहू उर्फ ​​रावण आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस ने वायरल वीडियो से रावण गैंग के बदमाशों की पहचान की। मंगलवार को पकड़कर इनका भी जुलूस निकाला था।

9 बदमाशों को पकड़ा गया

पुलिस ने जिन 9 बदमाशों को पकड़ा गया है। उसमें मालीडीपा निवासी आशीष यादव 36 साल, अभिकांत राज यादव 23 साल, मनोष सिदार 27 साल, रमन यादव 30 साल, श्याम यादव 36 साल हैं। इसके अलावा कबीर चौक नवापारा के रहने वाले बबलू साहू 22 साल, राजू साहू 28 साल, अम्बेडकर चौक चक्रधरनगर क्षेत्र निवासी राजा सारथी 25 साल, संदीप कुमार सारथी 34 साल शामिल हैं।

SP से आरोपी रावण की हुई थी शिकायत

पीड़ित रोमेश साहू ने बताया था कि, रावण ने उसे बातचीत करने के लिए ऑफिस बुलाया था। जब वो पहुंचा तो उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, लेकिन रोमेश ने मना कर दिया। उसे डरा धमकाकर कैमरे के सामने उसे नंगा किया गया। बेल्ट से पीटने की कोशिश की।

इस दौरान आरोपी ने कहा कि तू बुलाने पर भी नहीं आता है। बहुत होशियार हो गया है। इस पर रोमेश ने माफी भी मांगी, लेकिन रावण उसे पीटने के नाम पर जमकर डराया धमकाया।

वारदात के बाद रोमेश काफी डरा हुआ था। उसने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। कुछ दिन तक पुलिस की कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने परिवार के साथ SP दिव्यांग पटेल से रावण के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद कार्रवाई की गई।

परिवार वालों को दे रहा था धमकी

पीड़ित रोमेश साहू ने बताया था कि थाना में शिकायत करने पर उसके परिवार को फोन से मारने की धमकी दी जा रही है। घर आकर धमका रहा है। रात में किसी घटना के डर से परिचितों के घर जाकर सोने को मजबूर है। शिकायत को वापस लेने के लिए रिश्तेदारों को भी धमकी देने लगा। परिवार में दहशत का माहौल है।

अब जानिए नग्न कर मारपीट वाले वीडियो की कहानी

दरअसल, सोमवार 9 दिसंबर को रावण के 2 वीडियो वायरल हुए थे। दोनों वीडियो में रावण अलग-अलग दिन युवकों से कपड़े उतरवाता है। उनको कैमरे के सामने नग्न करता है। इसके बाद फिर बेल्ट से पीठ पर मारता है। युवक चिल्लाने लगता है, लेकिन आरोपी पीटता रहता है। मारपीट के ये दोनों वीडियो एक महीने पुराने बताए गए।

रावण के खिलाफ कई अपराध भी दर्ज हैं

बंटी साहू उर्फ रावण के खिलाफ जूटमिल थाने में कई अपराध भी दर्ज हैं। यह पहले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। मकान निर्माण सामग्री की सप्लाई के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इसके अलावा मारपीट के भी कई मामले दर्ज हैं। इसके पहले जिला बदर भी किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से कुछ और भी केस सामने आ सकते

अटल चौक रोड के पास रावण ऑटो नाम से उसकी ऑटो मोबाइल पार्ट्स की दुकान है। उसी के ऊपर रावण अपना ऑफिस बना रखा है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में वीडियो रिकॉर्ड हो सकते हैं, खंगालने से और भी मामले सामने आ सकते हैं।