दीपक बैज धान खरीदी पर की प्रेसवार्ता : कहा- 80 प्रतिशत केंद्रों में खरीदी बंद, दी चुनौती

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स हड़ताल पर हैं. धान का उठाव नहीं होने से किसान परेशान हैं. इसे लेकर सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर होते नजर आ रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज इस मुद्दे पर मीडिया से चर्चा की. दीपक बैज ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद हो चुकी है. सरकार 21 क्विंटल धान नहीं खरीद रही है. बरदाने की आपूर्ति नहीं हो रही है. राइस मिलर हड़ताल पर है, जिससे धान खरीदी प्रभावित हुई है.

आगे कहा कि सरकार राइस मिलर्स की मांगे नहीं मान रही है, सरकार राइस मिलर्स के साथ बातचीत करने के बजाए षडयंत्र कर रही है. राइस मिलर्स के यहां छापे मारे जा रहे है, उन्हें सिल किया जा रहा है. अब राइस मिलर्स हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से धान का उठाव नहीं होने पर किसान परेशान हैं.

सांसद के रिश्तेदार के यहां भी मारा जा रहा छापा : दीपक बैज

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के यहां भी छापा मारा जा रहा है, एक अफसर और मंत्री हावी भी है. एक मंत्री सरकार के कोश लेने का काम रहे है ? कहीं उनके पास मॉल तो नहीं पहुंच रहा है. आपसी गुटबाजी और झगड़े के वजह से आम जनता पीस रही है.

दीपक बैज ने सीएम साय को चुनौती देते हुए कहा मुख्यमंत्री 5 केंद्र तय कर लें, मैं 5 केंद्र तय करूंगा. रैंडम 10 केंद्रों में मुख्यमंत्री साथ चलें, कहीं भी धान का उठाव नहीं किया जा रहा है.