2 लोगों को घायल करने वाले तेंदुए की हुई मौत, डीएफओ बोले- भूख और पीड़ा की वजह से हुई मौत,जंगल सफारी के विशेषज्ञों की टीम ने की पुष्टि

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. जिले के बारूका गांव में एक के बाद 2 लोगों पर हमला करने वाले तेंदुए की मौत हो गई है. जंगल सफारी के विशेषज्ञों की टीम ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. वहीं डीएफओ ने तेंदुए की मौत का कारण भूख और पीड़ा को बताया है.

बता दें कि आज एक तेंदुए ने पहले 32 वर्षीय युवक पर हमला किया. उसके कुछ ही घंटे के बाद 4 साल की बच्ची को लहूलुहान किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाल की मदद से तेंदुए को पकड़ लिया. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई फिर उसे सुरक्षित पिंजड़े में डाल कर जंगल सफारी लाया गया, जहां विशेषज्ञों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी नदीम कृष्णा ने बताया कि तेंदुआ को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया था, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित पिंजड़े में डाला और जंगल सफारी ले आए. यहां लाकर जब उसका विशेषज्ञों के द्वारा एक्जामिन किया तो उसे मृत घोषित कर दिया है.

डीएफओ ने कहा- भूख की वजह से हुई मौत

गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह बंबे ने बताया कि तेंदुए के दाहिने पैर में चोट थी और उसके पंजे में मवाद भर गया था. साथ ही, उसका एक दांत भी टूटा हुआ था. शिकार करने में असमर्थ होने के कारण भूख और पीड़ा की वजह से उसकी मौत हुई है.

Chhattisgarh Crimes