रूस देश ने बना डाला कैंसर का वैक्सीन, लोगों को Free में लगेगा डोज़! दुनियाभर में खुशी की लहर

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। Cancer Vaccine : कैंसर से लड़ाई अब आसान साबित होने वाली है। दरअसल कैंसर की वैक्सील बना ली गई है। यह कारनामा रूस ने किया हैं। रूस ने कैंसर के लिए अपनी खुद की mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

इस वैक्सीन को मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है। यह घोषणा रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर आंद्रे कप्रीन ने की।

Cancer Vaccine : रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, यह वैक्सीन कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित हो सकती है। गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने बताया कि वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल के दौरान यह देखा गया कि यह ट्यूमर के विकास और मेटास्टेसिस (कैंसर के फैलने) को रोकने में प्रभावी है।