कवर्धा। जिले के रायपुर रोड स्थित पंजाबी ढाबे के पास एथेनॉल से भरा कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया। दरअसल, टैंकर से गिर रहे एथेनॉल को कुछ लोगों ने शराब समझ लिया जिसके चलते इसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई।
हालांकि गनीमत रही की हादसे के बाद आग नहीं लगी और घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को मौके से हटाया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।