राधे कृष्ण दुबे/फिंगेश्वर। देव नगरी फिंगेश्वर के निवासी पंकज शर्मा के द्वारा अपने पूर्वजों के स्मृति में भागवत कथा का आयोजन फुलवारी राजापारा फिंगेश्वर में किया जा रहा है जिसमें प्रमुख पुरोहित पंडित सुरेंद्र शास्त्री जो वृंदावन से आए हुए है उनके द्वारा किया जाना है दिनांक 23/12/2024 को आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर किया जो श्री शर्मा के निवास से निकलकर मां मौली के मंदिर तक निकली जिसमें सभी परिवारजन ग्रामीण जन और इष्टमित्र सम्मिलित हुए कथा के दौरान ग्रामीणों के लिए निरंतर भंडारा और अलग अलग तिथियों में सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है
जिसमे छत्तीसगढ़ी भजन गायक विवेक शर्मा ,सुभाष यादव की म्यूजिकल नाइट महासमुंद की मधुरिमा मानस मंडली का रामायण पाठ और पंडवानी भी है
आयोजक पंकज शर्मा ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या ने पहुंच कर भक्तिमय वातावरण का आनंद ले