रील का चस्का नौकरी पर पड़ा भारी! स्कूल में रील बनाने के लिए बच्चों को प्रताड़ित करने वाली महिला टीचर पर गिरी निलंबन की गाज

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भनसुली के सरकारी मिडिल स्कूल में बच्चों से वीडियो (इंस्टाग्राम रील) बनवाने और मना करने पर टीसी देने की धमकी देने वाली महिला टीचर को निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों टीचर की प्रताड़ना से परेशान स्कूली बच्चों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर रणबीर शर्मा से शिकायत की थी। इसके बाद उनके निर्देश पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संभागीय संचालक आर.एल. ठाकुर ने मामले की जांच के बाद आरोपी महिला शिक्षक (एल.बी.) कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि बीते दिनों टीचर की शिकायत लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने मीडिया को बताया था कि, “मैडम हमसे स्कूल में रील बनवाती हैं और अगर हम मना करते हैं तो हमारी टीसी काटने की धमकी देती हैं। हम लोग स्कूल आने वाले थे तो मैडम बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रही थीं। धमकी दे रही थीं कि तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ देंगे। हमारे स्कूल में शौचालय भी नहीं बनाया गया है। पीरियड्स में हमें बहुत समस्या होती है। पेपर करते समय बोलती थीं कि गाइड लेकर बैठो।”

Chhattisgarh Crimes

इतना ही नहीं, एक छात्रा ने आरोप लगाया कि मैडम ने गुस्से में म्यूजिक सिस्टम उठाकर मारने की भी कोशिश की थी। स्कूल में पढ़ाई का कोई माहौल नहीं था और मिड डे मील भी नहीं बनने देती थीं। छात्राओं की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद अब आरोपी टीचर कुमारी वर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Chhattisgarh Crimes