रायपुर और धमतरी के कई कार्यक्रमों में CM विष्णुदेव साय करेंगे शिरकत, मोहन भागवत का 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बड़ी बैठक आज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और धमतरी का दौरा करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे सरदार पटेल खेल मैदान जाएंगे. यहां कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के स्वर्णिम महोत्सव में शामिल होंगे. जिसके बाद 11:40 पर सीएम साय धमतरी जाएंगे. जहां वे स्वामित्व कार्ड (आबादी के अधिकार अभिलेख) वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद सीएम साय दोपहर 3:10 पर राजधानी लौटेंगे. शाम 4 बजे निजी होटल में नेक्स्ट जेन एनर्जी सॉल्यूशंस फॉर इंडस्ट्रीज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

6 दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत आएंगे छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज 6 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. आज शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे मोहन भागवत. प्रवास के दौरान टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे. डॉ मोहन भागवत एक जनवरी 2025 को दोपहर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे.

संगठन चुनाव पर बीजेपी की बड़ी बैठक आज

बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर आज बड़ी बैठक करेगा. सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी. जिसमें संगठन चुनाव की आगामी प्रक्रिया पर चर्चा होगी. जिला अध्यक्ष में नामों का पैनल फाइनल किया जाएगा।। मंडल अध्यक्ष चुनाव विवाद पर भी चर्चा होगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव बैठक में शामिल होंगे. संगठन चुनाव निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव भी बैठक में मौजूद रहेंगे. नामों का पैनल बनने के बाद 29 दिसंबर को दिल्ली में मंथन होगा.

नगर पंचायत रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा

नगर पंचायत रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा मिला है. नगर वासियों में खुशी की लहर,चौक चौराहों पर पटाखा फोड़कर खुशियां मनाई. रामानुजगंज, जिले सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. वर्तमान नगर पंचायत के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के प्रयास से संभव हुआ. लंबे समय से रामानुजगंज को नगरपालिका का दर्जा दिलाने मांग की जा रही थी. छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी.

प्रदेश में मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में ठंडी हवा से दिन सर्दभरा है. प्रदेश में आज और शनिवार को गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम के मुताबिक, दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान 30.4 डिग्री दंतेवाड़ा और सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया है.