CG में साल 2025 का ठंड के साथ स्वागत, रायपुर में 2 डिग्री गिरेगा पारा, इस इलाके में छाए रहेगा कोहरा Viplav Lanjewar

Chhattisgarh Crimes

रायपुर : छत्तीसगढ़ में साल 2025 ने ठंड के साथ दस्तक दी है. प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में ज्यादा तापमान 32.3 डिग्री सुकमा में दर्ज किया गया है. वहीं पेंड्रारोड सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में तापमान गिरेगा. हवा उत्तर दिशा की ओर हो चुकी है. मौसम साफ रहने की संभावना है. सरगुजा संभाग के एक दो पैकेट में हल्की से मध्यम फॉग रहने की संभावना है. राजधानी में भी ठंड बढ़ेगी, लगभग 2 डिग्री की गिरावट तापमान में हो सकती है.

रायपुर में मौसम का हाल

राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.