छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 75 युवाओं का दल रवाना, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 75 युवाओं का दल आज राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधि मंडल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है, हमें प्रदेश को भी विकसित बनाना है. आप सभी लोग इस महोत्सव में भाग लेना जा रहे हैं. आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं.

Chhattisgarh Crimes

वहीं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जो कहावत है ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ उसे चरितार्थ करेंगे. सभी खेलों में राज्य का मान बढ़ाएंगे. छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए आज कुल 75 युवाओं का दल रवाना किया गया है.

बता दें कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 10 से 12 जनवरी, 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से भी युवाओं की टीम शामिल होंगे.