बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर के युवक ने जीता सिल्वर मेडल, 300 बॉडी बिल्डरों ने लिया हिस्सा

Chhattisgarh Crimes

मोहला-मानपुर। नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर जिले में जिला मुख्यालय निवासी युवक अजय यादव ने मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. ये प्रतियोगिता कवर्धा में आयोजित हुई थी. जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों, क्षेत्रों के तकरीबन 300 बॉडी बिल्डरों ने बतौर प्रतिभागी शिरकत की थी. उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अजय यादव ने नवीन जिला मोहला-मानपुर का मान बढ़ाया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम से 85 किलोग्राम तक विभिन्न भार वर्गों में बॉडी बिल्डरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मोहला-मानपुर जिले के बॉडी बिल्डर अजय यादव ने 75 किलोग्राम भार श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

एक साधारण व निर्धन परिवार से ताल्लुख रखने वाले मोहला निवासी युवक अजय यादव ने बॉडी बिल्डिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले भी उत्कृष्ट स्थान अर्जित कर चुके हैं. कवर्धा में आयोजित मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी अपनी फिटनेस और तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन कर न केवल सिल्वर मेडल हासिल किया है बल्कि युवा पीढ़ी को बेहतर फिटनेस के जरिए बॉडी बिल्डिंग के प्रति अपना रुचि बढ़ाने का संदेश भी दिया. अजय यादव की इस अतुलनीय प्रतिभा और जीत के लिए उनके कोच निलेश ठाकुर, टिकेश ठाकुर सहित इष्ट मित्रों व जिलेवासियों ने बधाई दी है.