नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी : विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक रविवार को, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगरीय चुनाव की अब तब होने वाली घोषणा के बीच साय कैबिनेट की बैठक रविवार को होने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आचार संहिता का ऐलान से पहले यह कैबिनेट की आखिरी बैठक हो सकती है. इस लिहाज से इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, साय कैबिनेट की यह रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे से मंत्रालय में होगी. इस बैठक में चुनाव के मद्देनजर कई अहम फैसले भी साय कैबिनेट ले सकती है.

चुनाव आयोग नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पांच विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक कर रहा है. इसके साथ ही 18 जनवरी को इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर रहा है. माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा 20 जनवरी को हो सकती है.