प्रयागराज। महाकुंभ 2025 मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ मेला स्थल में फ्री रहने खाने की व्यवस्था की गई है। पवेलियन में सिर्फ आधार कार्ड दिखाने से बेड की सुविधा मिलेगी। जहां आप आराम से रह सकते हैं।
इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयागराज के सेक्टर 6 में लक्ष्मी द्वार के पास पवेलियन बनाया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास ही है। यहां पास में ही गंगा घाट है, जहां पवित्र डुबकी लगाकर महाकुंभ की यात्रा को पूरा कर सकते हैं। कैसे फ्री में ये सभी सुविधाएं मिलेगी, जानने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़िए।…
स्पेशल ट्रेन होगी शुरू
ट्रेन नंबर 08761/ 08762 और 08793/ 08794 छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रयागराज लेकर जाएगी और वापस जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई है। दुर्ग- कटनी कुंभ मेला स्पेशल व्हाया रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जा रही है।
इस गाड़ी में 4 सामान्य (जनरल) कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी टू और 2 एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी।
5 हजार का टिकट 15 हजार तक
रायपुर से जो फ्लाइट टिकट आमतौर पर 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति मिलता है, वह अब 15 हजार रुपए है। बिलासपुर से जो फ्लाइट का टिकट 3 हजार रुपए में मिलता है, वह 12 हजार रुपए तक पहुंच गया है।
वहीं ट्रेन में कन्फर्म सीटें नहीं मिल रही हैं। लोग तत्काल कोटे से या अलग-अलग जंक्शन से व्यवस्था करके प्रयागराज के लिए बमुश्किल टिकट ले पा रहे हैं।
ये एप करेगा आपकी मदद
महाकुंभ मेले में आश्रम, मंदिर और मठ तक पहुंचने में दिक्कत आती थी। इस बार गूगल मैप ने मेले के लिए अलग व्यवस्था की है। मेले के पुल, आश्रम, अखाड़ा, सड़क तक सब कुछ दिखाया है। महाकुंभ ने अपना जो ऑफिशियल ऐप बनाया है, प्ले स्टोर पर Maha Kumbh Mela 2025 के नाम से मौजूद है।