भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल

Chhattisgarh Crimes

भानुप्रतापपुर। भालू ने चार लोगों पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो घायलों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल हैं. घटना को कवर करने के दौरान भालू एक बार फिर धमक गया

मामला कांकेर वनमंडल के डोंगर कट्टा का है. खेत में काम करने गए 2 ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ग्रामीण को कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया है.

इसी बीच पुनः भालू मौके पर पहुंच गया, और पास ही खड़े वन विभाग के कर्मचारी पर हमला किया. उसके बाद मृत ग्रामीण के पिता पर हमला किया. वनपाल के साथ ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.